7 मई को कांडा डाक बंगले में होगी बैठक क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत सदस्यों की होगी महत्वपूर्ण बैठक। नीति आयोग से दिल्ली जाकर भेंट भी करेगी संघर्ष समिति
पृथक विकासखंड की मांग को लेकर आज कांडा तहसील के भद्रकाली मंदिर में संघर्ष समिति अध्यक्ष एड०गोविंद सिंह भंडारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें पृथक विकासखंड की मांग को मनवाकर रहने की बात कही गयी। संघर्ष हमेशा जारी रहेगा।अध्यक्ष भंडारी ने कहा 182 ग्राम पंचायतों वाला बागेश्वर सबसे बड़ा ब्लाक हैं। जबकि 15 ग्राम पंचायतों में भी उत्तराखंड के ब्लांक बने हैं। कांडा को अपना ब्लांक वापिस चाहिए ही चाहिए। इतने बढ़े ब्लाक होने का खामियाजा सूदूरवर्ती गांवों को भुगतना पड़ रहा हैं। अब कांडा ब्लाक का गठन होना आवश्यकिय हैं।
सचिव सुरेश सिंह रावत ने कहा कि बहुत आवश्यकिय है कि विकास की बयार घर घर पहुंचाने के लिए छोटी छोटी इकाइयों का गठन होना जरूरी हैं आज कांडा तहसील के सूदूरवर्ती गांवों के जनप्रतिनिधियों को 65 से 70 किमी दूर बागेश्वर जाना पड़ता हैं। तब भी कार्य नहीं हो पाता है अतः सरकार को पृथक विकासखंड की मांग को पूरा करना होगा।तन मन धन से पृथक विकासखंड की मांग आगे बढ़ाना एकमात्र मकसद है।जिन उद्देश्यों को लेकर समिति गठित की गयी है। उसे पाकर ही रहेंगे। संचालन सुरेश सिंह रावत ने किया।
इस मौके पर पृथक विकासखंड संघर्ष समिति अध्यक्ष एड गोविंद सिंह भंडारी सचिव सुरेश रावत एड महिप किशोर डां उमेश दुबे महेश राठौर सूरज कुमार राजेंद्र सिंह राठौर पंकज डसीला लाल सिंह रावत गिरधारी सिंह रावत राजेंद्र भंडारी सोहन सिंह भंडारी महेश परिहार भुवन चंद्र बचखेती मनोज जोशी प्रदीप जोशी मौजूद रहे।