logo

कुत्ते को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई युवती, तेंदुए ने युवती के हाथ में मारा पंजा

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : पालतू कुत्ते को बचाने के लिए एक 18 साल की युवती तेंदुए से भिड़ गई। हमले में तेंदुए ने युवती के हाथ में पंजा मार दिया। जिससे वह घायल हो गई। आनन फानन में युवती को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है।

बागेश्वर जिले में गरुड़ के लाहुरघाटी के लमचूला गांव की घटना है। यहां कुत्ते को बचाने के लिए युवती तेंदुए से भिड़ गई। घटना में युवती का हाथ जख्मी हुआ है। युवती को सीएचसी बैजनाथ से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  66 लाख की लागत से बागनाथ मंदिर में बनेगा संग्रहालय, विधायक पार्वती दास ने किया शुभारंभ

जानकारी के अनुसार राजस्व क्षेत्र जखेड़ा के लमचूला निवासी रेनू (18) पुत्री भुवन राम बुधवार की रात करीब आठ बजे अपने घर की रसोई में खाना बना रही थी। पास ही में उसका पालतू कुत्ता भी बैठा हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा हृदयेश की जयंती पर किया याद

इस बीच अचानक वहां तेंदुआ आ धमका जिसने कुत्ते पर हमला कर दिया। युवती शोर मचाते हुए तेंदुए से भिड़ गई। अचानक युवती के बीच में आने से तेंदुआ कुत्ते को छोड़ युवती के हाथ पर पंजा मार दिया। जिससे वह घायल हो गई।

इस दौरान युवती की माता प्रेमा देवी और पिता भी भीतर से शोर मचाने लगे। आस-पास रहने वाले लोग भी शोरगुल मचाते हुए मौके पर पहुंचे। शोर सुनकर तेंदुआ कुत्ते को लेकर जंगल की तरफ भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड दौरे पर पहुंचे भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त डॉ एस.एस.सन्धु,⁠मतदाताओं की सुविधा हेतु आवश्यक प्रयास किए जाने के दिए निर्देश

वहीं गुरुवार को परिजन युवती को सीएचसी बैजनाथ लेकर आए। रेंजर केवलानंद पांडेय ने बताया कि युवती पर हुए हमले की जानकारी जुटाने के बाद उनके परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp