logo

वृक्षपुरुष किशन सिंह मलडा की मेहनत लाई रंग,मूंगा रेशम उत्पादन का कार्य हुआ शुरू।

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में रेशम उत्पादन में प्रगति के उद्देश्य से देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा की मूंगा रेशम वाटिका में रेशम विभाग द्वारा पाँच जालिया लगाकर मूंगा रेशम के अंडे कीट डालकर मूंगा रेशम उत्पादन कार्य शुरू किया गया ।

वाटिका की सुरक्षा हेतु वाटिका की सफाई कर चूना भी डाला गया जिले में रेशम विभाग की इस पहल के लिए किशन सिंह मलड़ा द्वारा जिलाधिकारी बागेश्वर विनीत कुमार,पूर्व सीडीओ डीडी पंत, रेशम विभाग के निरीक्षक व्रजेश कुमार रतुड़ी, समेत अन्य सहयोगियों का आभार जताते हुवे मलडा ने कहा की जिले में रेशम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ये एक शानदार पहल है जिससे और उद्यमी इस क्षेत्र में जुड़ेंगे साथ ही उत्तराखंड में मुगा रेशम की सफलता की एक उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से इसको लेकर चिंतित थे यह प्रयोग सफल रहा तो मउधमियों के लिए काफी लाभदायक होगा।

Leave a Comment

Share on whatsapp