उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सूबे के अलग अलग जनपदों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलाधिकारियों को सम्मानित किया है।
प्रदेश के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ये बेहद खुशी का मौका है क्योंकि तमाम जनपदों के जिलाधिकारियों को उनके सराहनीय कामों के लिए सम्मानित किया गया है जिनमें हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडेय, पौड़ी डीएम आशीष चौहान, नैनताल डीएम धीरज गबरियाल, रुद्रप्रयाग के डीएम मयूर दीक्षित समेत चमोली डीएम हिमांशु खुराना को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है।
गौरतलब है कि धामी सरकार पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है लिहाज़ा शासन में सुशासित ढंग से काम करने वाले प्रदेश के अलग अलग जनपदों के 5 जिलाधिकारियों को सम्मानित किया है इसके अलावा प्रदेश के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये भी चिंता ज़ाहिर की है कि प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में और ज़्यादा जमीनी स्तर से काम करने की ज़रूरत है।