logo

सरकार की पहल का हुआ असर,जिले में 24 लोगो ने राशन कार्ड जमा करने के लिए किया आवेदन।

खबर शेयर करें -

फर्जी राशन कार्ड को रोकने के लिए सरकार की ओर से शुरु की गई पहल का असर बागेश्वर में दिखने लगा है। बागेश्वर जिला पूर्ति कार्यालय में राशन कार्ड जमा करवाने के लिए अपात्र लोग आने लगे हैं। आज तक 24 लोगों ने अपने राशन कार्ड जमा करने के लिए आवेदन किया है।

जिले के सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों में करीब 63 हजार उपभोक्ता पंजीकृत हैं। जिनमें करीब 37 हजार उपभोक्ता अंत्योदय और प्राथमिक परिवार के राशन कार्ड धारी हैं। पात्र लोगों को ही सरकारी राशन मिले, इसके लिए विभाग राशन कार्डों की जांच कर रहा है। विभाग ने ‌अलग-अलग वर्ग के राशन कार्ड धारकों के लिए योग्यता तय की है। जिसके अनुसार पांच लाख रुपये सालाना से अधिक आय वाले राशन कार्ड नहीं बना सकते हैं। 1.80 लाख रुपये से कम आय वाला प्राथमिक परिवार (बीपीएल) के राशन कार्ड का उपयोग कर सकता है। चार हजार रुपये कम मासिक आय, अकेली महिला, दिव्यांग, विधवा ही अंत्योदय कार्डधारक के पात्र हो सकते हैं। इन मानकों पर खरे नहीं उतरने वालों से राशन कार्ड जमा करवाने या बदलावाने की अपील की जा रही है। विभाग ने तय तिथि के बाद जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने क प्रावधान दिया है। हरगिरि उपजिलाधिकारी बागेश्वर ने विभाग की अपील और चेतावनी के बाद जिला पूर्ति कार्यालय में राशन कार्ड जमा करवाने व बदलावाने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार अब तक 16 प्राथमिक परिवार, पांच अंत्योदय और तीन एपीएल राशन कार्ड जमा कराए जा चुके हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp