logo

शहिद स्मारक में धरने में बैठे बेरोजगार युवाओं को धरना स्थल खाली नहीं होने पर जिला प्रशासन ने मुकदमा दर्ज करने की दी चेतावनी।

खबर शेयर करें -

अब शहीद स्मारक में पीछले चार दिनों से धरने में बैठे बेरोजगार युवक और युवतियों को जिला प्रशासन देहरादून ने मुकदमें की दी चेतावनी। उपजिलाधिकारी सदर ने धरने पर बैठे बेरोजगारों से कहा कि वे शहीद स्मारक को खाली कर वैकल्पिक जगह पर धरना प्रदर्शन करें। वरना सीआरपीसी की धारा 144 के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जिससे उन्हें आगामी परीक्षा में वेरिफिकेशन में दिक्कत होगी।

बता दें कि कल पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन ने देहरादून जिले में धारा 144 लगाई है। वहीं पिछले चार दिनों से बेरोजगार युवक शहीद स्मारक पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसको लेकर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने युवाओं को शहीद स्मारक के पास से धरना खत्म करने की चेतावनी दी थी। लेकिन युवा अपनी मांगों पर अड़े रहे। शहीद स्थल पर बैठे युवाओं की मांग है कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को रिहा किया जाए और भर्ती परीक्षा में जो धांधली हुई उसकी सीबीआई जांच हो।

बेरोजगार संघ से जुड़े युवा अपनी तीन मुख्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। उनकी पहली मांग है कि पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की जाए। दूसरी मांग है कि बॉबी पंवार सहित 13 युवकों को रिहा किया जाए। तीसरी मांग है कि कल 12 फरवरी को जो पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ है, उसे कैंसिल किया जाए। लेकिन आयोग ने स्पष्ट किया कि 12 तारीख को होने वाला पटवारी पेपर होगा, जो सकुशल संपन्न भी हो गया है।

इसके साथ ही गिरफ्तार 13 युवाओं में से 6 को शनिवार को जमानत मिल चुकी है। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार पर धारा-307 भी हट चुकी है। बॉबी पंवार फिलहाल जेल में हैं और उनकी जमानत के लिए सोमवार को दोबारा से याचिका डाली जाएगी। वहीं कल पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा के कई अभ्यर्थियों ने अपना प्रवेश पत्र फाड़ दिया और कहा कि वे इस परीक्षा नहीं देंगे।

इसको लेकर बेरोजगार संघ के युवा आज भी धरने पर बैठे हैं। एसडीएम दुर्गापाल ने कहा उनसे लगातार पुलिस और जिला प्रशासन अपील कर रहा है कि वह शहीद स्मारक को खाली कर किसी अन्य जगह पर धरना प्रदर्शन करें। क्योंकि कल से बार काउंसिल के चुनाव प्रक्रिया शुरू होने वाली है। ऐसे में उनको भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Comment

Share on whatsapp