logo

कठपुड़ियाछीना विकास खंड की मांग ने फिर पकड़ा जोर

खबर शेयर करें -

जनसंघर्ष समिति कठपुड़ियाछीना की संपन्न बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा उनकी पृथक विकास खंड की मांग पर ध्या नहीं दे रहा है। तय किया कि विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन की भूमिका तय की जाएगी।

समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने पृथक विकास खंड की मांग की कहा कि इस ओर जनप्रतिनिधि आंखें मूंदे हुए हैं। वक्ताओं ने वर्ष 2011 से क्षेत्र में संचालित आईटीआई के संचालन न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा स्थापित उपकरण जंग खा रहे हैं। यहां पर कक्षाओं का संचालन नहीं किया जा रहा है। जिससे बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व गोविंद सिंह नेगी स्वास्थ्य केंद्र छानी का उच्चीकरण किए जाने की मांग कीं साथ ही कठपुड़ियाछीना में एटीएम स्थापित किए जाने, खरेही क्षेत्र की आठ ग्राम पंचायतों को जेठाई क्षेत्र पंचायत के बजाए खरेही में मिलाए जाने, कठपुड़ियाछीना-सेराघाट मोटर मार्ग का कार्य पूर्ण किए जाने की मांग की। बैठक में महेश चंद्र मिश्रा,शंभू दत्त, देवी दत्त, नंद किशोर, गोविंद सिंह, बलवंत सिंह, पूरन सिंह असवाल, पूरन चंद्र आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp