logo

गंगोलीहाट में पत्नी सहित चार महिलाओं की हत्या के आरोपी का पेड़ से लटका मिला शव।

खबर शेयर करें -

गंगोलीहाट तहसील के बुरसुम गांव में पत्नी समेत चार महिलाओं की हत्या करने वाले हत्यारोपी का शव गांव से एक किलोमीटर दूर पेड़ से लटका मिला। आरोपी ने बीते 12 मई को बेरहमी से घटना को अंजाम दिया था। एसडीआरएफ, गंगोलीहाट पुलिस और एलआईयू की संयुक्त टीम ने खोजबीन के दौरान शव को जंगल से बरामद किया। एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

वहीं हत्या आरोपी का शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। 41 साल के संतोष राम ने बीते 12 मई को अपने चचेरे भाई के घर में घुसकर ताई, भाभी और विवाहित बहन की गला रेत कर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने अपनी पत्नी चन्द्रा देवी को भी मौत के घाट उतार दिया था। चंद्रा देवी का शव उनके घर से कुछ दूर एक पुराने मकान में मिला था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp