निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 4 मई 2022 को चुनाव संबंधी नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तथा 11 मई तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। 12 मई को नामांकनों की स्क्रूटनी की जाएगी तथा 16 मई तक नामांकन वापसी की जा सकती है।
जानकारी के अनुसार 31 मई 2022 को मतदान होगा तथा 3 जून को मतगणना की जाएगी। बताते चलें कि इस उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीजेपी से उम्मीदवार होंगे।