logo

कांग्रेस पार्टी ने 140वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यालय में गोष्ठी की।

खबर शेयर करें -

कांग्रेस पार्टी ने 140वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यालय में गोष्ठी की। जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण और रक्तदान भी किया गया।

 जिलाध्यक्ष भगवत सिहं डसीला की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और समाज हित में कार्य करने का सं‌कल्प लिया। उत्तरायणी के दौरान सरयू बगड़ में सजने वाले राजनीतिक मंच से पूर्व बस स्टेशन के समीप महात्मा गांधी पार्क से विशाल रैली निकालने और राजनीतिक पंडाल में होने वाली जनसभा के लेकर चर्चा की।  गोष्ठी के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में उपचार करा रहे मरीजों को फल बांटे और रक्तदान किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में लगातार 100 दिन की भागीदारी और 2800 किमी की पदयात्रा कर लौटे पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण का स्वागत और सम्मान किय गया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाएं पहनाई।

इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, गीता रावल, राजेंद्र टंगड़िया, गोपाल दत्त भट्ट, सुनील भंडारी, सुनीता टम्टा, गोपा धपोला लक्ष्मी धर्मशक्तू, गोकुल परिहार आदि मौजूद रहे।  

Leave a Comment

Share on whatsapp