logo

महायोजना के विरोध में कांग्रेस महामंत्री ने आंखों में काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रर्दशन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में महायोजना को लेकर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने विकास प्राधिकरण व महायोजना से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले स्वर्गीय कल्याण सिंह मेहनरबूंगा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आंखों पर काली पट्टी बांधकर उनके परिवार के साथ शासन और सरकार का विरोध किया।

कांग्रेस महामंत्री बालकृष्ण ने बताया कि महायोजना और विकास प्राधिकरण से परेशान होकर कल्याण सिंह ने आत्महत्या की थी जिसके बाद उनकी पुस्तैनी जमीन पर बन रहा उनका मकान आज तक नहीं बन पाया।
उन्होंने वर्तमान विधायक चंदन राम दास पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कई बार महायोजना मामले को हटाने की बात कही है लेकिन आज तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी। लगातार चलानी कार्यवाही की जा रही है। लोग मकान नही बना पा रहे है। वही अपने हर छोटे मोटे कामो के लिए भी शासन से अनुमति लेनी पड़ रही है और अनुमति लेने के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

जिससे उनको समय और धन का नुकसान उठाना पड़ता है। जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द महायोजना को खत्म करने का शासनादेश जारी करने की मांग की। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि कल्याण सिंह की मौत के बाद उनके परिवार में आर्थिक संकट छा गया है। उनको काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। वही बालकृष्ण ने कहा कि जल्द उनकी मांग नही मानी गयी तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे

Leave a Comment

Share on whatsapp