logo

फंखे के हुक से लटका मिला किशोर, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले के हरसीला गांव निवासी 17 साल का किशोर घर की छत पर लगे हुक से चुन्नी बांधकर लटक गया। परिजनों ने आनन-फानन चुन्नी काटकर उसे जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द किया।

कपकोट तहसील के हरसीला गांव निवासी हरीश सिंह फर्त्याल के पुत्र गौरव फर्त्याल ने शनिवार की देर शाम अपने कमरे में पंखे के कुंडे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उस वक्त मां और पिता घास लेने गए थे, जबकि बहिन बकरियों के साथ थी। पिता जैसे ही घर पहुंचे तो बेटा चुन्नी के सहारे फंदे पर लटका था। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे। रस्सी काटकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों अनुसार मृतक 11 वीं का छात्र था। वह कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कपकोट में पढ़ रहा था। कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बात मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।

Share on whatsapp