logo

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में आनंदम पाठ्यचर्या की शिक्षक अभिमुखीकरण कार्यशाला का हुआ शुभारभ

खबर शेयर करें -

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में आनंदम पाठ्यचर्या की शिक्षक अभिमुखीकरण कार्यशाला शुरू हो गई है। कार्यशाला दो चरणों में होगी । कार्यक्रम में कुल 80 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अपने संबोधन में डायट प्राचार्य डॉ मनोज कुमार पांडे ने कहा कि आनंदम पाठ्यचर्या बच्चों में संज्ञानात्मक पक्ष के साथ-साथ भावनात्मक पक्ष को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है।
कार्यशाला समन्वयक डॉ संदीप कुमार जोशी ने बताया कि इस वर्ष 2023 में जनपद स्तर पर 10 आनंदम मॉडल विद्यालयों में इसकी प्रक्रिया को बेहतर तरीके से संपादित करने के लिए कार्य किया जा रहा है। जनपद बागेश्वर में कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों में इसके माध्यम से ध्यान केंद्रित करने, जीवन मूल्यों के विकास, रिश्तो की समझ एवं कठिन परिस्थितियों से जूझने की क्षमता का विकास किया जा रहा है।
संदर्भ दाता के रूप में प्रणय कुमार, डॉ.दयासागर, डॉ.चंद्र मोहन जोशी, अंकिता बोरा तथा नान्हवीं सिंह द्वारा प्रशिक्षण को संपादित करवाया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ हरीश जोशी डॉ. के एस रावत,डॉ भैरव दत्त पांडे, डॉ मनोज कुमार, अजय तिवारी, गणेश पाठक,मीना नैनवाल,सरोज टम्टा, गंगा कनवास समेत समस्त प्रतिभागी शिक्षक मौजूद रहे।

Share on whatsapp