पंकज डसिला
बागेश्वर : कांडा तहसील क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित कमस्यारघाटी स्वतंत्रता सेनानी पीएस डसीला स्मारक राइका देवतोली के खेल मैदान में स्वतंत्रता सेनानी पदम सिंह डसीला स्मृति प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह खाती की अध्यक्षता में अल्मोड़ा बागेश्वर पिथौरागढ़ जनपद के चुंनिंदा दस विद्यालयों के चुंनिंदा बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें राइका खैरोली(पिथौरागढ़) के अभय रावत ने प्रथम स्थान लिटिल एंजिल्स प्बलिक स्कूल बेरीनाग के प्रसून रौतेला द्वितीय स्थान राइका खैरोली के छात्र प्रियांशु डसीला तृतीय स्थान पर रहें। इस कार्यक्रम के परीक्षा प्रमुख अवकाश प्राप्त शिक्षा अधिकारी भगवत सिंह रौतेला ने इसकी सराहना करते हुए इतने सूदूरवर्ती क्षेत्र में ये आयोजन जो कि वर्ष 2009 से लगातार स्वतंत्रता सेनानी परिवार उत्तराधिकारी लगातार कर रहे हैं। ये भगीरथ प्रयास है इस परिवार का क्षेत्र के बच्चों के लिए यह सुनहरा मौका हैं। प्रथम स्थान द्वितीय व तृतीय चतुर्थ स्थान प्राप्त बच्चों को 2500,1500,1000,500,250,200,100रुपया पुरूस्कार ट्राफी प्रमाण पत्र गिफ्ट हैम्पर प्रदान किये गये।
इस मौके पर राइका देवतोली,राइका सानीउडयार,राइका भेंटा, राउमावि रावतसेरा,राजूहा चंतोला राउमावि सुकल्याड़ी,राइका राईआगर, कंट्रीवाईड प्बलिक स्कूल कांडा, सहित क्षेत्रीय दस विद्यालय मौजूद रहे। आधुनिक पद्धति से आयोजित हो रहे इस प्रतियोगिता को बच्चों ने भी खूब सराहा।
कार्यक्रम का संचालन दीपक रौतेला ने किया। स्वतंत्रता सेनानी परिवार से लाल सिंह डसीला दीपक डसीला आशीष डसीला पंकज डसीला संजय रावत भानुप्रिया रौतेला जगदीश कार्की गिरीराज रौतेला राजेंद्र खाती महेश राठौर भुवन चंदोला त्रिवेंद्र कर्नाटक डीवी सुयाल मुकेश सिंह बोरा मौजूद रहे।