logo

स्वीप की टीम ने बर-वधू के माध्यम से चलाया जागरूकता कार्यक्रम

खबर शेयर करें -

लोकसभा चुनाव की तर्ज पर विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप की टीम दिन-रात कार्य कर रही है। जहां भी लोगों की गैदरिंग मिल रही है, टीम मतदान का महत्व बनाते के लिए पहुंच रही है। शुक्रवार को अल्मोड़ा से भकुनखोला गरुड़ बारात आई थी। स्वीप की टीम ने वर-वधू के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। घरातियों और बरातियों को भी मतदान का महत्व बताया।

स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी महेश जोशी के नेतृत्व में टीम भकुनखोला गांव पहुंची। उस वक्त वहां अल्मोड़ा से वीरेंद्र बारात लेकर भावना के घर पहुंचे थे। भोजन के बाद जब जयमाला कार्यक्रम चल रहा था, तभी टीम पहुंची। उन्होंने वर- वीरेंद्र तथा वधू भावना के माध्यम से मतदान बढ़ाने की अपील की। साथ ही मजबूत लोकतंत्र के लिए नागरिक की भूमिका के बारे बताया। लोगों को हर हाल में मतदान स्थल में पहुंचने की अपील की गई। टीम में डीएल वर्मा, सुरेश खोलयिया, आलोक पांडेय, शंकर लाल टम्टा आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp