आज
अमित श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक
जनपद बागेश्वर द्वारा पुलिस लाईन बागेश्वर में जनपद बागेश्वर पुलिस के सभी थाना/शाखा प्रभारियों के साथ *मासिक अपराध गोष्ठी की गयी, जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर वार्ता/आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
➡️ पूर्व माह में मासिक अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गयी।
➡️ उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी निजि,पारिवारिक/विभागीय व अन्य प्रकार की समस्याओं* के बारें में जानकारी कर बतायी गयी समस्याओं का समाधान किया गया।
➡️ सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराए जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।
➡️ – सभी थाना प्रभारियों को पुलिस मुख्यालय/रेंज स्तर पर चलाए जा रहे अभियान में शत-प्रतिशत कार्यवाही किए जाने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही किए जाने, छेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अधिक से अधिक कानूनी कार्यवाही की जाय।
➡️ “अग्निपथ योजना” के संबंध में अपने अपने थाना क्षेत्र में संबंधित शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्य करेंगे, साथ ही युवाओं को धैर्य बनाये रखने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाय जिससे जनपद में किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना होने पाय।
➡️ निरोधात्मक कार्यवाही– गुण्डा, गैगस्टर, 107/116 सीआरपीसी, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने, NBW/नोटिस को शत-प्रतिशत तामील कराये जाने, साईबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किए जाने, लम्बित मालों का निस्तारण कराये जाने, लम्बित विवेचनाओं / शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये।
➡️ सरकारी आवास/बैरिकों/ भवनों की स्थिति की जानकारी लेते हुए मरम्मत हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया ।
➡️ समस्त थाने/फायर स्टेशन आगामी बारिश के सीजन के चलते सभी आपदा उपकरर्णो को तैयारी की हालत में रखेंगे साथ ही आपदा संबंधी सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करेंगे।
➡️थानों में कर्मचारियों को दिये जाने वाले साप्ताहिक रेस्ट की रिपोर्ट प्रधान लिपिक कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।
➡️ डायल 112 में प्राप्त सूचनाओं पर उचित कार्यवाही कर सही प्रकार से निस्तारण किया जाय।