नेट परीक्षा 2022 दिसंबर का एनटीए द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार समग्र शिक्षा बागेश्वर के पूर्व समन्वयक एवं वर्तमान में भीमताल में प्रवक्ता पद पर कार्यरत डॉ सुमित पांडे द्वारा शिक्षा शास्त्र विषय में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली गई है । पांडे ने इससे पूर्व 2021 में हिमगिरी-जी विश्वविद्यालय, देहरादून से शिक्षाशास्त्र में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है। पाण्डे मूल रूप से ग्राम सिल्ली जिला बागेश्वर ग्राम तहसील गरूड़ के निवासी हैं। श्री पांडे द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा राइकागरूड़ से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने के बाद एसएस जीना केंपस अल्मोड़ा में बीएससी एमएससीबी व बीएड की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की गई। इसके पश्चात एम ए इतिहास व शिक्षा शास्त्र की परीक्षा को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर आज यह गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई है श्री पांडे के लघु शोध आर्टिकल लेख विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं इस उपलब्धि हेतु ग्राम सिल्ली के जीवन पाण्डे, जीवन खोलिया उमेश जोशी सहित डाइट के प्रवक्ता डॉ विमल किशोर डॉ राजेश मिश्रा हरीश बिष्ट सहित समस्त परिवार ने खुशी जाहिर की है।








