logo

गमगीन माहौल में हुई सूबेदार खुशाल सिंह अंत्येष्टि।

खबर शेयर करें -

बागेश्वर से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एएससी बेंगलुरु में तैनात बनलेख के सनी गांव निवासी सूबेदार खुशाल सिंह कोरंगा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिसके बाद उनके शव को आज सेना के वाहन से गांव लाया गया। जहां सरयू संगम पर सूबेदार को अंतिम विदाई दी गई।

बता दें कि वीर जवान अपनी जान की परवाह किए बिना सीमा पर देश की रक्षा करते हैं। इन वीर सपूतों की बदौलत खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं और बेखौफ होकर त्योहार भी मना पाते हैं। ऐसे में एएससी बेंगलुरु में तैनात बनलेख के सनी गांव निवासी सूबेदार खुशाल सिंह कोरंगा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं, इस सूचना के बाद से गांव में मातम पसरा है।

मंगलवार को सेना के वाहन से सूबेदार खुशाल सिंह कोरंगा का शव उनके पैतृक गांव लाया गया। जिसके बाद परिजनों की अश्रुपूरित विदाई के बाद शवयात्रा शुरू हुई। ऐसे में सरयू संगम पर गमगीन माहौल में सूबेदार की अंत्येष्टि की गई। इस मौके पर सिंगनल कोर की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp