logo

सामाजिक सेवा के साथ-साथ आजीविका के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य कर रहा हैं रेडक्रॉस : डॉ हरीश शर्मा

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। उत्तराखंड रेडक्रॉस महासचिव डॉ हरीश शर्मा ने कहा कि सामाजिक सेवा के साथ साथ आजीविका के क्षेत्र में भी रेडक्रॉस राज्य में कार्य कर रहा है। जिसकी शुरुवात सिलाई प्रशिक्षण के माध्यम से बागेश्वर जिले से शुरू की जा रही है। उन्होंने प्रशिक्षण का रिबन काट कर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  अपणों स्कूल,अपणू प्रमाण’योजना के तहत अब विद्यालय में ही मिलेंगे प्रमाण-पत्र

जिला रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर द्वारा रेडक्रॉस भवन में जन शिक्षण ससंस्थान के सहयोग से 90 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया। प्रशिक्षण के पहले चरण में 50 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर जनशिक्षण के निदेशक डॉ जितेंद्र तिवारी ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों एवं लाभ की जानकारी देते हुए प्रतिभागियो से बेहतर लाभ उठाने की अपील की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा रेडक्रॉस मानवता की सेवा के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों में भी योगदान दे रही है। सोसायटी के वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कहा कि बागेश्वर रेडक्रॉस समिति के सदस्यों के बेहतर कार्यो की बदौलत आज राज्य में विभिन्न कार्यक्रमो में पहले स्थान पर है। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव आलोक पांडेय ने किया। इस दौरान प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, कोसाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय,मुंशी चौम्याल, उमेश जोशी, डीएल वर्मा, शंकर लाल, देव सिंह कार्की, कन्हैया वर्मा, वेद प्रकाश पांडेय, आर पी काण्डपाल, नरेंद्र खेतवाल, मोइउद्दीन तिवारी, जया भाकुनी, समेत प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को विभागों में औचक निरीक्षण करने के दिए निर्देश,किरायेदारों का सत्यापन नहीं करने पर कार्यवाही के के निर्देश दिए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp