logo

स्टाफ नर्सों ने पीआरडी जवान पर लगाया अभद्रता का आरोप, कार्यवाही की करी मांग

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ के समस्त नर्स स्टाफ ने एक पीआरडी जवान पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने इस आशय का एक ज्ञापन डीएम और सीएमओ को भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। कहा कि सुरक्षा नही मिलने पर वे रात्रिकालीन ड्यूटी नही करेंगे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में कार्यरत स्टाफ नर्सों ने सीएचसी में कार्यरत पीआरडी जवान पर रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान अभद्रता करने एवं डयूटी रूम में आकर उनकी फोटो खींचने का आरोप लगाया, जिलाधिकारी व सीएमओ समेत जिला युवा कल्याण अधिकारी, उप जिला अधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी को भेजे ज्ञापन में नर्स स्टाफ ने पीआरडी जवान पर अभद्रता करने व अपशब्द कहने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं स्टाफ नर्स ने पीआरडी जवान पर बिना उनकी अनुमति के पर्दे की आड़ में फोटो खींचने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि फोटो खींचने के बारे में पूछने पर पीआरडी जवान बोलता है कि प्रभारी चिकित्साधिकारी ने फोटो खींचकर भेजने को कहा है। नर्स स्टाफ ने कहा कि ऐसे में वह अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होेंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि भविष्य में फोटो व अन्य व्यवहार के कारण कोई दिक्कत होती है, तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रभारी चिकित्साधिकारी की होगी। उन्होंने अस्पताल में एक महिला पीआरडी जवान की तैनाती किए जाने की भी मांग की है। ज्ञापन में नॉमिता सिंह, अंजू जोशी, रेवती, मिथिलेश, ज्योति, किरन सिंह, प्रेमा आदि के हस्ताक्षर है।ज्ञापन में इधर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीपी जोशी ने कहा कि स्टाफ नर्सेज की लिखित में शिकायत आयी है जो एक गम्भीर मामला है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रमोद कुमार जंगपांगी के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया है। जो एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी। उसके बाद ही कोई कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp