एस0पी0 बागेश्वर के कुशल दिशा-निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध बागेश्वर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
SOG बागेश्वर पुलिस टीम ने थाना कोतवाली क्षेत्र से 1.032 कि0ग्राम अवैध चरस के साथ बरेली (उ0प्र0) निवासी 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने के निर्देशानुसार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चंद्र शेखर घोडके(IPS) पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत आज दिनांकः 28-09.2024 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत SOG प्रभारी निरीक्षक सलाउद्दीन खान के नेतृत्व में SOG/ANTF पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान ताकुला रोड आर०टी०ओ० ऑफिस से लगभग 100 मीटर पहले संदिग्ध देखे जाने पर रवि कपूर पुत्र मनोज कपूर निवासी देवचौरा, थाना अमोरा, जिला बरेली(उ०प्र०) उम्र 25 वर्ष को चैक किया गया तो उसके कब्जे से 616 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। व राजकुमार उर्फ़ राजा पुत्र मोहन लाल कश्यप निवासी ग्वालागली सुभाष नगर थाना सुभाष नगर, उम्र 28 वर्ष जिला बरेली(उ०प्र०) के कब्जे से 416 ग्राम अवैध चरस, बरामद की गयी। मौके से कुल 1.032 कि0ग्राम अवैध चरस के साथ अभियुक्तों को मय चरस के गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
उक्त सम्बन्ध में अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्व थाना कोतवाली बागेश्वर में मु0 FIR N0-61/2024 अन्तर्गत धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया ।
नशा/नशा तस्करों के विरुद्व जनपद पुलिस का चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
गिरफ्तारी टीम का विवरण-
01- निरीक्षक श्री सलाउद्दीन खान । (प्रभारी SOG)
02– हे0का0 राजभानु।
03- आरक्षी रमेश सिंह। (ANTF)
04- आरक्षी संतोष सिंह। (ANTF)
05- आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार।