लोकसभा चुनाव व होली पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। एसओजी की टीम ने 26 पेटी शरााब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम एसओजी टीम एवं लिकर मॉनिटरिंग टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान सुंदर सिंह दानू पुत्र प्रताप सिंह दानू निवासी ग्राम कालो बदियाकोट थाना कपकोट के पास से 26 पेटी शराब बरामद हुई है। यह शराब उसने अपने गोशाला में छिपकर रखी थी। पकड़ी गई शराब की कीमत एक लाख, 43 हजार करीब है। आरोपी के खिलाफ कपकोट में 60(1) आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।
एसओजी टीम एवं लिकर मॉनिटरिंग टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को उसके घर,गौशाला में रखी भारी मात्रा में कुल 26 पेटी, (04 पेटी बोतल XXX रम , 03 पेटी बोतल 8 PM बरमूडा रम, 03 पेटी हाफ बरमूडा रम, 02 पेटी क्वाटर बरमूडा रम) कुल 12 पेटी अंग्रेजी शराब व 14 पेटी किंगफिशर बियर अवैध शराब ( 216 लीटर, जिसकी अनुमानित किमत 1,43,239.20) के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना कपकोट में FIR NO- 09/24 , धारा 60(1) आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
पुलिस टीम में
01 – उ0नि0 प्रहलाद सिंह प्रभारी एसओजी बागेश्वर।
02– आरक्षी भुवन बोरा, (एस0ओ0जी0)
03- आरक्षी संतोष सिंह, (ANTF)
04- आरक्षी रमेश सिंह (ANTF)
05- आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार, (एस0ओ0जी0)
06- आरक्षी भूपेश सिंह,(LMT टीम)
आबकारी टीम में
01. उ0 नि0 आर0 पी0 चौसाली ।
02-म0 आरक्षी रेखा।



