पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा लौटाई गई लोगों के चेहरे पर मुस्कान, लगभग ₹ 3,00,000 के 20 फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किए सुपुर्द
मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा सर्विलांस/ साइबर सेल टीम को समय-समय पर निर्देशित किया जाता रहा है जिसके अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री अंकित कंडारी महोदय के पर्यवेक्षण में सर्विलांस सैल/साइबर सैल की टीम का० चंदन कोहली, का० इमरान खान द्वारा गुमशुदा मोबाइलो को सर्विलांस में लगाकर लगातार निगरानी की जाती रही, जिसके फलस्वरुप सर्विलांस सैल/साइबर सैल की टीम द्वारा उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश,बिहार,दिल्ली एवं अन्य राज्यों से कुल 20 गुमशुदा मोबाईल फोनों को बरामद किया गया।
👉🏻 जिनकी आनुमानित कुल कीमत लगभग ₹3,00,000 ( तीन लाख रुपये) है।
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय में उक्त बरामद मोबाइलों को उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामीयो द्वारा बागेश्वर पुलिस का आभार व्यक्त किया ।
जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी।






