logo

वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति का वार्षिकोत्सव संपन्न,समिति ने किया मंत्री व विधायक का सार्वजनिक अभिनंदन

खबर शेयर करें -
    वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति का वार्षिकोत्सव संपन्न हो गया है। समिति ने कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास व कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया का नागरिक अभिनंदन किया। खुशी जताई की जिले को दस साल बाद मंत्रीमंडल में जगह मिली है। इससे जिले का विकास होगा। इस दौरान समिति के साल भर के कार्यक्रम भी तय किए गए। पिंडारी मार्ग स्थित नरेंद्रा पैलेस में रविवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री दास ने किया। समिति के पदाधिकारियेां ने दोनों ही नेताओं को शॉल ओढ़ाकर और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि जिले से दस साल बाद मंत्री के रूप में चंदन राम दास को जिम्मेदारी मिली है। उम्मीद जताई की उनकी अगुवाई में जिले का चहुंमुखी विकास होगा। कपकोट के युवा विधायक से भी विकास की काफी उम्मीद है। इस दौरान समिति ने मंत्री से जिले में रोडवेज डिपो स्थापित करने, पानी की समस्या दूर करने, यातायात व्यस्था दुरूस्थ करने के साथ आपदा नियंत्रण, खेल स्टेडियम निर्माण के अलावा ईको पार्क बनाने की मांग की। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष रणजीत बोरा तथा संचालन सचिव बालादत्त तिवारी ने किया। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, दलीप खेतवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक बलवंत भौर्याल, भवानी राम आगरी, रमेश प्रकाश पर्वतीय, शेर सिंह धपोला, बंशीधर जोशी, दिगंबर परिहार, नरेंद्र खेतवाल, चरण सिंह बघरी, प्रम सिंह हरड़िया, वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp