logo

आपदा पीड़ितो के सहयोग के लिए आगे आया वरिष्ठ नागरिक न्यास,रेडक्रॉस सोसायटी को किया सहयोग

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर मानवीय पीड़ा को कम करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। मानसूनी बारिश से जिले जगह-जगह आपदा आने से काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। सोसायटी अभी तक 22 परिवारों तक आपदा राहत सामग्री उपलब्ध करा चुकी है। वही आपदा काल में आपदा राहत सामग्री वितरण हेतु रेडक्रॉस सोसायटी देहरादून के द्वारा बागेश्वर सोसायटी को राहत सामग्री उपलब्ध करवाई गई थी।

देहरादून से बागेश्वर लाने हेतु गाड़ी के किराए का सहयोग वरिष्ठ नागरिक न्यास ने किया। उनके द्वारा 10 हजार रूपये का सहयोग किया गया। और आगे भी रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग की बात कही। वरिष्ठ नागरिक न्यास बागेश्वर के अध्यक्ष और रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर के संस्थापक सदस्य दिलीप सिंह खेतवाल ने बताया की रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर जिले में कोरोना काल हो या आपदा काल हो हर समय हमेशा पीड़ितों की सहायता के लिए समर्पित है और सोसायटी के सदस्यो के द्वारा लगातार मानवीय सेवा को दूर करने का काम किया जा रहा है। जो काफी सराहनीय है। इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी सचिव आलोक पांडेय,इंद्र सिंह परिहार, हरीश सोनी,आशीष धपोला, कन्हैया वर्मा,नवीन लाल साह, रमेश हरडिया आदि मौजूद थे।

Share on whatsapp