logo

राज्य स्तरीय कला उत्सव में सार्थक, मनीषा तथा लक्षिता ने मारी बाजी, राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन।

खबर शेयर करें -

समग्र शिक्षा के अंतर्गत राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता दिनांक 6 दिसंबर से 8 दिसंबर 2022 तक राजधानी देहरादून में संपन्न हो गई है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद बागेश्वर के छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। राज्य स्तर पर संपन्न हुए कला उत्सव में जनपद बागेश्वर के 20 छात्र-छात्राओं के दल ने प्रतिभाग किया था।

जिसमें बालक वर्ग,पारंपरिक लोकगीत विधा में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज बागेश्वर के सार्थक ग्वासीकोटी ने प्रथम स्थान , बालिका खेल-खिलौने विधा में राजकीय इंटर कॉलेज सलानी की छात्रा मनीषा रावल ने प्रथम स्थान तथा बालिका पारंपरिक लोक वादन विधा में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली की छात्रा लक्षिता जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बालिका शास्त्रीय गायन विधा में जिम कार्बेट इंटरनेशनल स्कूल बागेश्वर की संगीता जोशी द्वितीय, बालिका नाटक विधा में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली की चांदनी कोरंगा द्वितीय, बालक वर्ग की नाटक विधा में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली के छात्र चंदन भट्ट तृतीय तथा बालक खेल खिलौने विधा में गौरव सिंह दोसाद तृतीय स्थान पर रहे। प्रत्येक विधा में प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागी द्वारा राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा।

जनपद बागेश्वर के प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सौन, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा किरन जोशी, प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी, डायट प्राचार्य डाॅ.शैलेंद्र धपोला, डायट प्रवक्ता संदीप कुमार जोशी, रवि कुमार जोशी, सविता जोशी, डाॅ. हरीश दफौटी, राकेश कुमार ने हर्ष व्यक्त किया है तथा प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp