बागेश्वर। जिले में शराब की नई दुकानों का विरोध गुरुवार को भी जारी रहा। वाहिनी के जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार और आबकारी विभाग का एसबीआई तिराहे पर पुतला फूंका। जोशी ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार न देकर नशे की लत में डालना चाहती है। जिले में लगातार शराब की दुकान खोली जा रही है। जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर पूरन सिंह मेहता, सुनील पांडेय, संस्कार भारती, प्रकाश पांडे, नवनीत बिष्ट, अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
