logo

ओखलाकांडा में सड़क हादसा,दो लोगों की हुई मौत,पांच लोग गंभीर घायल

खबर शेयर करें -

नैनीताल :जनपद नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्र ओखलाकांडा में एक बार फिर से भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें एक महिला और एक पुरुष है,जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा ओखलाकांडा के कौन्ता-पटरानी मोटर मार्ग पर हुआ, जहां एक बारात की बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों के अनुसार, वाहन में कई लोग सवार थे। गाड़ी अचानक नियंत्रण खो बैठी और गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया।

Share on whatsapp