ऋषिकेश कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंचपुलिया के समीप लैंडस्लाइड के चलते नेशनल हाईवे बाधित हो गया है। वहीं भारी बोल्डर की चपेट में आने पर एक बाइक सवार के मलबे में दबने से मौत की सूचना सामने आ रही है। बाइक सवार चमोली का बताया जा रहा है। मलबा गिरने से हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। एनएचआर सड़क खोलने में जुटा।
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/04/Ad-BridalMakeup-Neelam.jpeg)
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GSISolar.png)