उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को भारत के बल्लेबाज ऋषभ पंत को राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के लाल ऋषभ पंत को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘राज्य ब्रांड एंबेसडर’ नियुक्त किया है.
ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्तूबर 1997 को रुड़की में हुआ था. इनका पैतृक गांव पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट तहसील के पाली नामक गांव में है. ऋषभ पंत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं।