logo

रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर द्वारा आपदा प्रभावित परिवारों को वितरीत की राहत सामग्री।

खबर शेयर करें -

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला बागेश्वर की
गरूड़ टीम ने जाड़ापानी,कौसानी तथा
बागेश्वर/कपकोट टीम ने पौसारी, सुमटी(बैसानी) में प्रभावित स्थानों पर पहुंच कर अपने सेवा धर्म का पालन करते हुए आपदा राहत सामग्री पहुँचाई।

इस क्रम में 5 प्रभावित परिवारों को बाटी गई राहत सामग्री।
1- श्री माधवी देवी
निवासी ग्राम – जाड़ापानी
पोस्ट – कौसानी
तहसील-: गरूड़।
2- श्री पनी राम
निवासी ग्राम – पौसारी
पोस्ट – सुमटी, बैसानी
तहसील-: कपकोट।
3- श्री लाल सिंह
निवासी ग्राम – पौसारी
पोस्ट – सुमटी, बैसानी
तहसील-: कपकोट।
4- श्री बहादुर राम
निवासी ग्राम – पौसारी
पोस्ट – सुमटी, बैसानी
तहसील-: कपकोट।
5- श्री दुर्गा देवी
निवासी ग्राम – पौसारी
पोस्ट – सुमटी, बैसानी
तहसील-: कपकोट।
सभी प्रभावित परिवारों का आवासीय मकान पिछले दिनों आई मानसूनी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया था ।

रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर कि टीम मुस्तैदी के साथ अलर्ट मोड पर कार्य कर रही है जहां से भी आपदा की सूचनाएं प्राप्त हो रही है टीम उन स्थानों पर पहुंच कर जरूरतमंद लोगो तक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रही है ।

इस दौरान चेयरमैन संजय साह जगाती, वाइस चेयरमैन इन्द्र फर्स्वाण,प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक,कार्यकारिणी सदस्य शंकर लाल टम्टा, कार्यकारिणी सदस्य उमेश जोशी, कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया वर्मा, जगदीश खोलिया,विनोद खोलिया, संदीप कुमार,प्रकाश सिंह, गिरीश सिंह आदि मौजूद रहे।

सभी रेडक्रॉस स्वयंसेवी से आग्रह है कि आप मानवता की सेवा के प्रयास जारी रखें। यदि किसी प्रकार के संसाधनों की आवश्यकता हो तो जिला सचिव रेडक्रॉस या जिला समिति के सदस्यों से सम्पर्क करें।

Leave a Comment

Share on whatsapp