रेडक्रॉस सोसायटी का स्वच्छता अभियान अब नगर क्षेत्र के बाद गरुड़ में भी शुरू हुआ। सोसायटी के सदस्यों ने स्थानीय कटारमल गधेरे में स्वच्छता अभियान चलाते हुए प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित किया और गधेरे की जल निकासी सुचारू की।
आज रेडक्रॉस सचिव आलोक पांडेय के नेतृत्व में कटारमल गधेरे में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। पानी की निकासी को सुचारू करते हुए वहा फेका गया प्लास्टिक कूड़े को वहा से हटाया गया। साथ ही वही पास में स्थित पेयजल स्रोत की भी सफाई की गई। इस दौरान सदस्यों ने गधेरे में झाड़ियों का भी कटान किया गया। इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य उमेश जोशी ने स्थानीय लोगो और व्यापारियों से भी इस मुहिम में जुड़ने की अपील की साथ भी स्थानीय लोगो को स्वच्छता का महत्व भी समझाया। और ग्रामीणों को गधेरे में कूड़ा ना फेकने की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर वार्ड सदस्य उपेंद्र जोशी,राहुल, वैभव, सौरभ, कैलाश खुल्बे, सुरेश खोलिया, विनोद, राजू नेगी आदि मौजूद रहे।