logo

जिले की स्थापना दिवस पर रेडक्रॉस सोसायटी ने गोष्ठी का किया आयोजन

खबर शेयर करें -

जिले के स्थापना दिवस पर रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा में गोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने जिले बनने के बाद की उपलब्धियों पर चर्चा की। वर्तमान में युवाओं और किशोरों में बढ़ रहे नशे के प्रचलन पर चिंता भी जताई। स्थापना दिवस पर सामूहिक रूप से नशे के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत रेडक्रॉस ने स्वच्छता के प्रति किया जागरूक,गांधीगिरी कर स्वच्छता रखने वाले को किया सम्मानित

आयोजित गोष्ठी का आगाज करते हुए रेडक्रॉस समिति के चेयरमैन संजय साह जगाती ने कहा कि जिले में कई विकास कार्य हुए हैं। अब भी ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग समेत तमाम सुविधाएं जोड़ी जानी हैं। वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कहा कि जिला बनने से पहले छोटे कामों के लिए भी अल्मोड़ा की दौड़ लगानी पड़ती थी। धीरे-धीरे जिला विकास के मार्ग पर चल रहा है। उन्होंने नशे के खिलाफ अपने घर से आवाज उठाने की बात कही। डॉ. केएन कांडपाल ने नगर की प्रमुख समस्याओं को रखा। वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलड़ा ने रेडक्रॉस के कार्यों से जिले में मानवीय कार्यों को मिल रही मदद पर बात रखी। संजय नेगी ने नशे के खिलाफ वृहद जागरूकता कार्यक्रम कराने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कन्हैया वर्मा ने अवशेष विकास कार्यों पर चर्चा की। इस मौके पर ललित मोहन जोशी, हिमांशु जोशी,लता प्रसाद,सुशीला मेहरा,आरपी कांडपाल आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  यूट्यूबर सौरभ जोशी, एल्विश अभिषेक सहित अन्य को नोटिस,हाईबॉक्स एप से 1000 करोड़ ठगने के मामले में पुलिस करेगी पूछताछ
Share on whatsapp