logo

रेडक्रॉस सोसायटी ने नीलेश्वर की पहाड़ी पर चलाया स्वच्छता अभियान

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। भारतीय रेड क्रॉस समिति ने नीलेश्वर मंदिर के समीप वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। कुरी की झाड़ियों को नष्ट किया। मंदिर परिसर के समीप कूड़े को एकत्र कर नगर पालिका को सौंपा। समिति के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कहा कि पिछले सप्ताह से समिति ने यह अभियान चलाया है। आगे भी अभियान जारी रहेगा। इसमें नगर के लोगों का भी सहयोग मिल रहा है। स्वच्छता समिति के चेयरमैन भूपेंद्र जोशी ने लोगों से अपील की है कि वह मंदिर परिसर के आसपास कूड़ा एकत्र न होने दें। इस अभियान को सफल बनाने में मदद करें। इस मौके पर जिला सचिव आलोक पांडेय,वाइस चेयरमैन ललित जोशी, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, वेद प्रकाश पांडे, गोविंद जगाती, आदि मौजूद रहे।

Share on whatsapp