जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार में चल रहे एनसीसी के दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में रेडक्रॉस की टीम ने कैडेटों को आपदा प्रबंधन और प्राथमिक उपचार के गुर सिखाए। आपदा के दौरान खोज बचाव कार्य करने का अभ्यास भी कराया गया।
रेडक्रॉस के जिला सचिव आलोक पांडेय ने प्रशिक्षण शिविर में 81 यूके बटालियन के 540 एनीसी कैडेटों को आपदा के विभिन्न प्रकारों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपदा को आने से रोका नहीं जा सकता, लेकिन खोज बचाव के गुर पता होने पर नुकसान को कम किया जा सकता है। प्रशिक्षण प्रमोद जोशी ने कैडेटों को स्ट्रेचर निर्माण, रस्सी की मदद से आपदा प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना आदि सिखाया। फार्मासिस्ट हिमांशु जोशी ने प्राथमिक उपचार, पट्टी बांधने आदि की जानकारी दी। मॉक ड्रिल के दौरान कैडेटों ने भूकंप से प्रभावित लोगों को घटनास्थल से बाहर निकालने, घायलों को एंबुलेंस तक सुरक्षित पहुंचाने, स्थानीय संसाधनों के उपयोग से स्ट्रेचर निर्माण करने आदि का अभ्यास किया। सचिव पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडेटों को समापन दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर एनसीसी कमान अधिकारी कर्नल वीके उप्रेती, कर्नल रविन्द्र सिंह भंडारी, रेडक्रॉस प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, राजेंद्र कांडपाल आदि मौजूद रहे।