logo

रेडक्रॉस सोसायटी ने गरुड़ के पय्यां गांव में मकान टूटने पर बेघर हुए परिवारों को वितरित की राहत सामग्री।

खबर शेयर करें -

जिले में लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह नुकसान की सूचनाएं सामने आ रही है। आज भी गरुड़ के पय्यां गांव में दो मकान के तीक्ष्ण क्षत्रिगृष्ट होने की सूचना मिलते ही बागेश्वर रेडक्रॉस के जिला सचिव आलोक पांडेय के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने 42 किमी दूर पय्यां गांव में आपदा प्रभावित मोहन राम और मनोज कुमार को तिरपाल, कंबल, किचन सेट, बर्तन और रोजमर्रा की जरूरी सामग्री प्रदान की और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर चेयरमैन संजय साह जगाती, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, वरिष्ठ सदस्य उमेश चंद्र जोशी, कन्हैया वर्मा, मोहीउद्दीन अहमद तिवाड़ी और सामाजिक कार्यकर्ता अक्षय चन्याल, हरीश रावत, राजेंद्र नेगी, विनोद पांडेय, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp