logo

रेडक्राॅस ने की ग्वाड़ पजेना और बूंगा गांव के आपदा पीड़ितो की करी मदद

खबर शेयर करें -

मानसून में भारी बारिश से बेघर होने वाले लोगों की मदद के लिए रेडक्रॉस सोसायटी का अभियान जारी है। स्वयंसेवियों ने ग्वाड़ पजेना और बूंगा गांव के आपदा प्रभावित के घर जाकर राहत सामग्री बांटी।

ग्वाड़ पजेना के ग्रामीण मोहन राम पुत्र देव राम का मकान विगत दिनों हुई भारी बारिश में ध्वस्त हो गया था। रेडक्रॉस के जिला कार्यकारिणी सदस्य उमेश जोशी के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने गांव जाकर प्रभावित परिवार को कंबल, तिरपाल, बर्तन और रोजमर्रा के काम आने वाली सामग्री दी। इस दौरान कन्हैया वर्मा, जीपी कुनियाल, भरत दफौटी आदि मौजूद रहे। 

वही बूंगा गांव में रतन राम का आवासीय मकान बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर रेडक्रॉस की टीम वरिष्ट सदस्य उमेश जोशी के नेतृत्व में पीड़ित परिवार के पास पहुंची और राहत सामग्री प्रदान की। इस दौरान सदस्य नीरज पंत,प्रमोद जोशी,नीरज आदि मौजूद रहे ।

Share on whatsapp