logo

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में रेडक्रास के जिला सचिव आलोक पांडेय और वज्यूला की शिक्षिका राजेश्वरी कार्की ने पहला स्थान किया प्राप्त

खबर शेयर करें -

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड द्वारा आयोजित पोस्टर और रील प्रतियोगिता में बागेश्वर रेडक्रॉस के सदस्यों ने परचम लहराया है। पोस्टर प्रतियोगिता में रेडक्रॉस बागेश्वर की वरिष्ठ सदस्य एवं अटल उत्कृष्ट वज्यूला की शिक्षिका राजेश्वरी कार्की एवं रील प्रतियोगिता में रेडक्रास सोसायटी बागेश्वर के सचिव आलोक पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता योगा और मानवता पर आधारित थी।

उनकी इस उपलब्धि पर रेडक्रॉस सोसायटी उत्तराखंड के चेयरमैन कुंदन सिंह टोलिया, महासचिव हरीश शर्मा, चेयरमैन रेडक्रास सोसायटी बागेश्वर संजय साह जगाती, वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्सवाण, कोसाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक। कार्यकारिणी सदस्य उमेश जोशी, शकर लाल टम्टा, महेश गड़िया, कन्हैया वर्मा व सदस्य डॉ हरीश दफौटी, मोहिउद्दीन अहमद तिवाड़ी, किशन सिंह मलडा, आर पी कांडपाल, हिमांशु जोशी, शंकर पांडेय, केवलानंद कांडपाल, उपेंद्र जोशी आदि ने खुशी जताई।

Leave a Comment

Share on whatsapp