श्री राधाकृष्ण मंदिर समिति के तत्वावधान में राधाकृष्ण मंदिर धपोला जन्माष्टमी महोत्सव का हुआ आयोजन,स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शंमा बाधा। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य गोपा धपोला,हीरा सिंह कर्म्याल, रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन संजय शाह जगाती, प्रशांत नगरकोटी ने संयुक्त रूप से मेले का शुभारंभ किया।
बागेश्वर कांडा। हनुमान मंदिर धपोली से महिलाओं ने,ह ढोल नगाड़ों के साथ पारम्परिक परिधान पहनकर निकाली शोभायात्रा जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने राधा से कृष्ण की बेशभूषा में किया प्रतिभाग।
मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य शामा हरीश ऐठानी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए। इसे क्षेत्रीय प्रतिभाओं के लिए बेहतर मंच बताया। यहां कंट्रीवाईड प्बलिक स्कूल कांडा,एब्डिएल प्बलिक स्कूल कांडा, गायत्री विद्या मंदिर घिंघारूतोला, शिशु मंदिर कांडा, इंटर कालेज घिंघारूतोला, विवेकानंद इंटर कालेज कांडा, ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।मंच संचालन आन्नद धपोला ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष रत्न सिंह धपोला सचिव प्रकाश सिंह धपोला कोषाध्यक्ष दरपान सिंह धपोला उपाध्यक्ष मान सिंह धपोला भगवान सिंह धपोला जिला पंचायत सदस्य गोपा धपोला बीरेंद्र नगरकोटी प्रशांत नगरकोटी सुंदर रावत हयात धपोला क्षितिज धपोला आलम मेहरा बालम नगरकोटी प्रदीप तिवारी जीतेन्द्र वर्मा आदि मौजूद रहे।
