- मेले के दौरान अंग्रेजों द्वारा बनाए गए नगर के एकमात्र झूला पुल से आवागमन बंद करने पर सवाल उठने प्रारंभ हो गए हैं। इं प्रमोद मेहता डब्बू ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ऐसा करके इस मार्ग के स्थायी दुकानदारों के यहां ग्राहक नहीं जा पा रहे हैं। प्रमोद मेहता ने कहा है कि प्रशासन ने पहली बार झूला पुल को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बंद कर दिया जिससे इस मार्ग में मेलार्थी नहीं जा रहे हैं। कहा कि मेले के चलते इस मार्ग के दुकानदारों ने भी भारी मात्रा में सामान मंगाकर रखा था परंतु प्रशासन व मेला समिति ने इस मार्ग में आवाजाही ही रोक दी जिससे व्यापारियों का शोषण हुआ है। उन्होंने कहा कि हेलीकाप्टर सेवा बंद करने पर पालिका द्वारा नुकसान का हवाला दिया जा रहा है परंतु व्यापारियों को जो नुकसान हुआ है उसकी कोई सुध नहीं ले रहा है। कहा कि पालिका व प्रशासन सुरक्षा के कारणों का हवाला देकर पुल को रोक रहा है पंरतु हेलीकाप्टर सेवा में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
- व्यापार संघ अध्यक्ष कवि जोशी ने झूला पुल को बंद करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे व्यापारियों को अहित हुआ है उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अफसोस है कि कई बार आवाज उठाते के बाद भी जिला प्रशासन ने इस और कोई ध्यान नही दिया। वो आगे भी इसके लिए आवाज उठाते रहेंगे।
- अनुराधा पाल, जिलाधिकारी बागेश्वर ने बयाया की सुरक्षा कारणों के कारण पुल को बंद किया है। सुरक्षा के मानकों के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।






