logo

उपभोक्ताओं के अधिकारों को लेकर क्वालिटी कनेक्ट अभियान की हुई शुरुआत

खबर शेयर करें -

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा उपभोक्ता अधिकारों और मानकों के महत्व पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से “क्वालिटी कनेक्ट अभियान” की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत शासकीय विभागों और उनके अधीन अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर भारतीय मानकों की जानकारी दी जाएगी। शुक्रवार को अभियान के शुभारंभ के दौरान मानक मित्रों की टीम ने जिलाधिकारी आशीष भटगांई से भेंट की।

यह भी पढ़ें 👉  मानवता की सेवा में रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर निभा रही है महत्वपूर्ण भूमिका: आशीष भटगाई

अभियान के तहत नागरिकों को भारतीय मानकों (BIS) और आईएसआई मार्क उत्पादों के महत्व के प्रति जागरूक करना एवं उपभोक्ता अधिकारों को सशक्त बनाना और उत्पादों की प्रमाणिकता सुनिश्चित करना है। जागरूकता कार्यक्रम के लिए 10 मानक मित्र बनाए गए हैं। ये मित्र विभिन्न विभागों में जाकर भारतीय मानकों की भूमिका और आईएसआई मार्क उत्पादों के महत्व पर चर्चा करेंगे। मानक मित्र BIS केयर ऐप की विशेषताओं को भी साझा करेंगे,जिसके जरिए उपभोक्ता उत्पादों की प्रमाणिकता आईएसआई ISI मार्क लगे उत्पादों की प्रमाणिकता की जांच एचयूआईडी HUID द्वारा हॉलमार्क वाली ज्वेलरी की प्रमाणिकता तथा आर R नम्बर वाले इलेक्ट्रॉनिक वाले उत्पाद की प्रमाणिकता की जांच की जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ती दो हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जिलाधिकारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय मानकों के प्रति जागरूकता से औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार और उपभोक्ता अधिकारों के सशक्तिकरण के लिए इस अभियान को महत्वपूर्ण बताया। जिलाधिकारी ने सभी शासकीय विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि मानक मित्रों की टीम को अभियान की सफलता के लिए पूरा सहयोग दें। इस अवसर पर दीपचंद जोशी, संगम साह, पूजा जोशी, भावना पंत, नेहा माजिला,और निशा सहित अन्य मानक मित्र उपस्थित रहे।

Share on whatsapp