logo

सरकारी धन के गबन के आरोपी डाकपाल को किया गिरफ्तार,सुकन्या संमृद्धि योजना में किया था गबन

खबर शेयर करें -

सरकारी धन/सुकन्या समृद्धि योजना से सम्बन्धित धन का गबन करने वाले अभियुक्त को कपकोट पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कपकोट में शाखा डाकघर काफली रीमा में शाखा डाकपाल के पद पर कार्यरत आदित्य सिन्हा के खिलाफ सरकारी धन/ खाताधारको के सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित धनराशि 71,723 रुपयों के गबन के संबंध में चौकी रीमा, थाना कपकोट को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिस आधार पर दिनांकः 01-06-2024 को चौकी रीमा में उपरोक्त के विरुद्व FIR. NO. 18/2024 U/S 409 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज 21 छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटर की मैरिट में बनाया स्थान

पंजीकृत अभियोग के तहत मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 27.7.2024 को उक्त अभियोग से संबंधित वांछित अभियुक्त आदित्य सिन्हा पुत्र श्याम कुमार स्थाई निवासी ग्राम पोस्ट नानंद थाना सिलाव जिला नालंदा बिहार , हाल निवासी ग्राम पोस्ट काफली रीमा थाना कपकोट जनपद बागेश्वर उम्र 25 वर्ष को धारा – 409 IPC के तहत चौकी रीमा पुलिस द्वारा काफली से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  जिले में धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती

गिरफ्तार करने वाली टीम
01-उ0नि0 उमेश रजवार चौकी प्रभारी रीमा
02-आरक्षी नवीन चन्द
03-आरक्षी चालक प्रकाश सिंह

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp