logo

बगैर सत्यापन के कार्य करवाने पर पुलिस ने ठेकेदार का किया पांच हजार का चालान

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : जिले में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी है। बैजनाथ पुलिस ने एक ठेकेदार का पांच हजार का चालान किया है। वह बगैर सत्यापन किए मजदूरों से काम ले रहा था। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। मंगलवार की देर शाम बैजनाथ पुलिस चेकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान भीम बहादुर बोहरा ( ठेकेदार) निवासी चौरसों से उसके साथ काम कर रहे मजदूरों के सत्यापन की जानकारी पुलिस ने ली, लेकिन ठेकेदार मजदूरों का विवरण पत्र व सत्यापन प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस ने धारा 52(3)/83 पुलिस अधिनियम में पांच हजार का चालान किया। सख्त हिदायत दी कि यथाशीघ्र अपने मजदूरों का सत्यापन कराएं। पुलिस ने बताया कि उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Share on whatsapp