कर्नाटक के एक कालेज से लापता छात्र को पुलिस ने आज उसके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है।
छात्र के मिलने के बाद स्वजन उसे लेकर रवाना हो गए हैं। बीते सोमवार को मनीपाल कालेज कर्नाटक के छात्र अभय कुमार पुत्र संजय सिंह को स्थानीय पुलिस ने बरामद किया था। उसे रात को अपने साथ कड़ी सुरक्षा के बीच रखा। आज उनके बड़े भाई सत्यप्रकाश कोतवाली पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह राजापुर, बोधगया, बिहार के रहने वाले हैं। उनका भाई पिछले कई दिनों से उनके संपर्क में नहीं था। वह कालेज के हास्टल से भाग गया था। वह घर पर भी फोन पर बहुत कम बात करता है। उसे फोन पर कई बार समझाने की कोशिश भी की गई।
कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने कहा कि छात्र को एसएचओ मनीपाल के आदेश पर सुपुर्द किया गया है। छात्र को उनके भाई बनरगट्टा रोड, बिलेकाहल्ली भेज दिया गया है।