एसडीएम सदर चंपावत अनिल चन्याल आवास से लापता हो गए हैं। उनका सरकारी मोबाइल भी घर पर हैं। वही निजी नंबर बंद आ रहा है। मामले की सूचना मिलने पर कमिश्नर कुमाऊं ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम और एसपी चंपावत से फोन पर भी बात की है।
आज सुबह उनने स्टाफ ने ड्यूटी पर जाने के लिए एसडीएम सदर को लेने घर पहुंचे तो अनिल चन्याल सरकारी आवास में मौजूद नहीं थे। बीते दो दिनों से वो अवकाश पर थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने डीएम चंपावत को सर्विलांस की मदद लेने एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक करने के निर्देश दिए हैं। वहीं एसपी चंपावत ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एसडीएम सदर अनिल चन्याल की तलाश में पुलिस टीमें लगीं हुईं हैं। अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।



