logo

40 लाख की 360 ग्राम स्मैक के साथ दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी खेप

एसओजी व टनकपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान में अब तक कि सबसे बड़ी सफलता हासिल की है। संयुक्त टीम ने टनकपुर क्षेत्र में 360 ग्राम स्मैक के साथ 2 अन्तरराज्यीय स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 40 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। एसपी देवेंद्र पींचा ने टीम को पांच हज़ार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।


पुलिस, एसओजी, एडीटीएफ और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने टनकपुर-चम्पावत राजमार्ग पर चेकिंग अभियान के दौरान किशन कुमार उम्र 25 सालपुत्र स्व रामभजन, निवासी ग्राम संजयनगर, निकट साई अस्पताल, थाना बारादरी, जिला बरेली के पास से 200 ग्राम और अजय कुमार उर्फ बाबू पीपा उम्र 30 साल पुत्र भगवतशरण, निवासी ग्राम संजयनगर, निकट साई अस्पताल, थाना बारादरी, जिला बरेली, उम्र 30 । हाल निवासी वार्ड नं० 14, मौहल्ला बत्रा, पंजाबी कलौनी, कोतवाली खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर के पास से 160 ग्राम स्मैक बरामद की।


पूछताछ में आरोपियों ने फतेहगंज, पश्चिमी बरेली, उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों में खरीदकर खटीमा, नानकमत्ता, टनकपुर, बनबसा, चंपावत, पिथौरागढ़ आदि क्षेत्रों मे उंचे दामों में बेचने की बात कबूली है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की पुलिस टीम द्वारा लंबे समय से इन दोनों तस्करों पर नजर रखी जा रही थी। सूचना मिलने पर दोनों को पुलिस टीम ने माल समेत गिरफ्तार किया गया।

Leave a Comment

Share on whatsapp