पुलिस ने एक तस्कर की 3 किलो 270 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार। चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 लाख से ज्यादा आंकी गई है। वहीं पुलिस ने आरोपी चरस तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत पुलिस की टीम अमोरी खटोली मोटर मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी एक संदिग्ध युवक नजर आया। पुलिस की ओर से पूछताछ करने पर युवक बगले झांकने लगा। जिस पर पुलिस का शक और गहरा गया. मौके पर तलाशी लेने पर आरोपी के पास 3 किलो 270 ग्राम चरस बरामद हुआ। जिसे पर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम संजय सिंह मेहरा है। वो चंपावत के पचनई गांव का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने घर पर ही चरस तैयार की। जिसे वो खटीमा, पीलीभीत, बरेली जैसे मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने ले जा रहा था। आरोपी की आपराधिक इतिहास भी खंगाली जा रही है।






