logo

आम आदमी पार्टी पर भरोसा जता रहे लोग,पूर्ण बहुमत से बनेगी आप की सरकार : बसंत कुमार

खबर शेयर करें -

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि आप से लोगों की आस्था बढ़ी है। सैकड़ों लोग पार्टी की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। यह पहाड़ के विकास के लिए अहम कड़ी होगी। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और पलायन को रोकने के लिए आप उत्तराखंड में तीसरा विकल्प बन गया है।

रविवार को गरुड़ में आयोजित कार्यक्रम में चयेरमैन इलेक्शन कैंपने कमेटी बसंत कुमार ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने लोगों को छला है। जिसके परिणाम धरातल पर दिखने लगे हैं। विकास की बात करने वाले सड़कों को तक ठीक नहीं कर पा रहे हैं। आप ने विकास का संकल्प ले लिया है। बेरोजगारों को नौकरी मिलने तक पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। बिजली और पानी मुफ्त होगा। शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली का मॉडल लाया जाएगा। पहाड़ में लघु उद्योग लगाए जाएंगे। प्रत्येक घर के एक व्यक्ति को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। गरीबों के सपने भी साकार होगे।विधानसभा चुनाव मे पूर्ण बहुमत से आप की बनेगी सरकार। लोग जता रहे है विस्वास।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp