एक राजस्व उपनिरीक्षक की फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। पटवारी फोटो में बेरोजगार संगठन के पदाधिकारियों से सीएम धामी मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं। संगठन के साथ सीएम की राउंड टेबल वार्ता के दौरान भी राजस्व उपनिरीक्षक बैठा दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मामले का उपजिलाधिकारी पौड़ी ने संज्ञान लिया है। एसडीएम ने इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं। कांग्रेस ने इस पर सवाल खड़े किए हैं।
बता दे की पौड़ी तहसील के अंतर्गत कार्यरत राजस्व उपनिरीक्षक दीपक बेलवाल श्रीनगर क्षेत्र में तैनात हैं। सोशल मीडिया पर उपनिरीक्षक दीपक बेलवाल की फोटो जमकर वायरल हो रही है। इस मामले में एसडीएम सदर आकाश जोशी ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो करीब एक माह पहले की है। जिसमें उपनिरीक्षक दीपक बेलवाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ खड़ा है। उन्होंने बताया एक माह पहले बेरोजगार संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल पीसीएस मुख्य परीक्षा को स्थगित कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था और उपनिरीक्षक दीपक भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल था।
उन्होंने बताया उपनिरीक्षक को इसी प्रकरण में पहले भी स्ष्टीकरण तलब किया गया। लेकिन अब सोशल मीडिया पर ताजा फोटो वायरल होने के बाद संबंधित की जांच के आदेश भी दिये गये हैं। उन्होंने बताया सरकारी कार्मिक होने को नाते किसी भी कर्मचारी को इस प्रकार का आचरण शोभा नहीं देता। उपनिरीक्षक पर नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
पौड़ी तहसील में कार्यरत ये राजस्व उपनिरीक्षक इन दिनों अवकाश पर चल रहा है। सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद यूजर्स द्वारा भी तीखी प्रतिक्रिया मिल रही है। यूजर्स ने तो तंज कसते हुए कहा है कैसे एक वेतनभोगी पटवारी बेरोजगार हो सकता है।




