भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड संपन्न हो गई है।आईएमए की इस बार की पासिंग आउट परेड में कुल 344 कैडेट्स पास आउट हुए हैं। इनमें से 314 भारतीय मूल के कैडेट्स भारतीय सेना में बतौर अधिकारी शामिल हुए हैं। आईएमए पासिंग आउट परेड में 11 मित्र देशों के 30 विदेशी कैडेट्स भी पास आउट होकर अपने-अपने राष्ट्र के सेना में शामिल होंगे। आज की पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड के 29 कैडेट्स भी पास आउट हुए हैं।
देहरादून आईएमए की पीओपी में अंतिम पग पार करते ही जेंटलमैन कैडेट सैन्य अफसर बन गए. चैटवुड बिल्डिंग में प्रवेश करते ही सभी कैडेट लेफ्टिनेंट पद के ऑफिसर बन गए हैं. जैसे ही कैडेट पास आउट हुए, सेना के तीन हेलीकॉप्टरों ने उन पर पुष्प वर्षा करके उनके उत्साह और खुशी को चौगुना कर दिया.
आईएमए की पासिंग आउट परेड में बेस्ट जेंटलमैन कैडेट का गोल्ड मेडल पवन कुमार को मिला है. पवन कुमार को स्वार्ड ऑफ ऑनर भी मिला है. बेस्ट कैडेट का सिल्वर मेडल जगजीत सिंह ने पाया है. अभिषेक शर्मा को टीजीसी में रजत पदक मिला है. ब्रांज मेडल पुरापू लिखित ने प्राप्त किया है. चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का सम्मान जोजिला कंपनी को मिला है. बेस्ट मित्र देशों के कैडेट का सम्मान नेपाल के अश्विन को मिला है.
IMA में पास आउट होने वाले 314 भारतीय कैडेट्स में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के 51 और हरियाणा के 30 कैडेट्स पास आउट हुए हैं। उत्तराखंड के 29 कैडेट्स भी आईएमए पासिंग आउट परेड का हिस्सा बने।
बता दें कि ऐतिहासिक भारतीय सैन्य अकादमी एकेडमी की शुरुआत 1932 से 10 दिसंबर 2022 तक पास आउट होने वाले भारतीय कैडेटों की संख्या 61,646 है। मित्र देशों के पास आउट होने कैडेट्स की संख्या 2893 है। यानी आज होने वाले पास आउट के बाद आईएमए से 64 हजार 489 कैडेट्स पास आउट होकर सैन्य अधिकारी होंगे।